वन्य जीव संरक्षण मोर का भाई खरमोर
मोर का भाई खरमोर मैं समझता हूं कि हम सभी ने मोर को कभी न कभी तस्वीरों से अलग आमने-सामने जरूर देखा होगा। कुछ खुशनसीब लोगों ने मोर को पंख फैलाकर नाचते हुए भी देखा होगा। लेकिन, क्या हममें से किसी ने खरमोर को भी देखा है। जी हां, नीचे जिस पक्षी की तस्वीर आप देख रहे हैं वह खरमोर यानी लेसर फ्लोरिकन है। भारत के चार राज्यों में बस अब 264 खरमोर ही बचे हैं। बाकी कहां गए ??? भारत में बस्टर्ड फैमिली के पक्षियों की चार प्रजातियां पाई जाती हैं। लेसर फ्लोरिकन यानी खरमोर उसमें सबसे छोटा होता है। सबसे बड़ा बस्टर्ड यानी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी गोडावण भारत में अब मुश्किल से सौ बचा है। पता नहीं हम उसे बचा पाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं। दूसरी तरफ, हमारी अलग-अलग कारगुजारियों के चलते खरमोर भी विलुप्त होने की कगार पहुंच चुका है। भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा कुछ महीनों पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक खरमोर की आबादी में वर्ष 2000 की तुलना में 80 फीसदी की गिरावट आई है। उस समय इसकी संख्या साढ़े तीन हजार के लगभग आकी गई थी। लेकिन, अब इसमें भारी गिरावट आई है और यह सिर्फ 264 के लगभग ही रह गई है। खरमोर को सबसे पह...